इंदौर। बर्थडे मनाने निकले बाइक सवारों के कारण शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. बड़ी संख्या में निकले बाइक सवारों के हार्न बजाने और हुड़दंग मचाते हुए गुजरने के चलते आम लोगों को खासी दिक्कत हई. बताया जा रहा है कि इस दौरान राहगीरों का युवकों के साथ विवाद भी हुआ.
बाइक सवार युवकों का इंदौर की सड़कों पर हुड़दंग, देखें वीडियो - road jam
शहर में बर्थडे मना कर निकले बाइक सवारों के कारण पश्चिमी क्षेत्र की कई सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन गई . जिसके कारण लोगों को अवागमन में दिक्कत हुई.
सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सारा तमाश देखती रही पर युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. गुरुवार रात को शहर के पश्चिम इलाके में युवक इकट्ठे बर्थडे मना कर निकले थे.उक्त हुड़दंगी एयरपोर्ट रोड़ पर बर्थडे मना कर निकले थे.
लोगों ने बताया कि हुजूम में निकले युवकों ने रास्ते से गुजर रही महिलाओं के साथ अभद्रता भी की. बुलेट से पटाखों की आवाज निकाल कर कुछ युवक हवा में हथियार लहरा रहे थे. पुलिस से इस घटना कि शिकायत किसी ने नहीं की है, इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.