मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया के घर प्रशासन की दबिश, मौके से मिले कई दस्तावेज - खजराना

इंदौर में भू माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में खजराना थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के घर की छानबीन में पुलिस को कई मकानों की रजिस्ट्री भी मिली है.

The accused is being strictly interrogated.
आरोपी से की जा रही सख्ती से पूछताछ.

By

Published : Mar 13, 2021, 7:39 PM IST

इंदौर।प्रदेश सरकार द्वारा भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने अवैध तरीके से लोगों के प्लॉट पर कब्जा करने वाले गुंडे शहजाद के घर देर रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर जागृति गृह निर्माण की जमीन पर काटी गई पार्श्व कुंज कॉलोनी में गुंडागर्दी कर लोगों के प्लॉट पर कब्जा करने और उन्हें धमकाकर उनकी रजिस्ट्री रखने का आरोप है. वहीं पकड़े गए आरोपी के घर पर पुलिस को जांच पड़ताल में करीब बारह से ज्यादा लोगों की जमीन की रजिस्ट्री मिली है. पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है.

आशुतोष बागरी, एसपी
बुजुर्ग ने की कलेक्टर से लेकर शिवराज तक भू-माफिया की शिकायत
  • एसपी ने आरोपी से की पूछताछ

देर रात एसपी भी शहजाद से पूछताछ करने के लिए खजराना थाने पहुंचे. इस दौरान एसपी ने शहजाद से साथियों के नाम भी पूछे. वहीं जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि उसने कार्रवाई के डर से जिस कॉलोनी में अवैध तरीके से प्लॉट दिये थे. वो रिश्तेदारों के नाम पर कर दिये थे. आरोपी अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी में भी कोई नियम और शर्तों का पालन नहीं किया गया था. पुलिस अब संबंधित विभागों को भी पत्र लिखकर जानकारी लेगी और आरोपी के साथियों की तलाश भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details