इंदौर। साइबर सेल की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर देर रात इंदौर के कई क्षेत्रों में छापेमार कार्रवाई की है. मामले में साइबर सेल ने 6 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. मामला एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर कई लोगों के साथ हुई ठगी से जुड़ा हुआ है.
भोपाल की साइबर पुलिस ने इंदौर के कई क्षेत्रों में दी दबिश
भोपाल पुलिस ने इंदौर पहुंचकर कई क्षेत्रों में दबिश दी. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
भोपाल की साइबर पुलिस ने दी दबिश
भोपाल सायबर की सेल देर रात इंदौर पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने शहर में अलग अलग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो युवतियों सहित कई लोगों को पकड़ा है. दरसअल मामला एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर देशभर में चर्चाओं में आए मामले से जुड़ा है. पकड़ाए लोगों ने अपने आकाओं के इशारे पर करोड़ों रुपए लोगों से ऑनलाइन लेकर लोगों से ठगी की थी. जिसको लेकर टीम ने इन लोगों को पकड़ा है.