इंदौर।हाई प्रोफाइल भय्यू महाराज आत्महत्या केस में दूसरे दिन यानि बुधवार को भी उनकी बहन अनुराधा कोर्ट में पेश हुईं. जहां वकीलों ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे. मंगलवार को जिला कोर्ट में महाराज की बहन अनुराधा का क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक आरोपी के वकील ने जैसे ही महाराज और पलक के संबंध में सवाल पूछा, तो अनुराधा फूट-फूटकर रो पड़ीं थीं. इस कारण क्रॉस एग्जामिनेशन अधूरा ही रह गया था. बुधवार को कोर्ट में दूसरे दिन अनुराधा ने कई सवालों के जवाब दिए.
भय्यू महाराज आत्महत्या के मामले में इंदौर जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस दौरान भय्यू महाराज से जुड़े हुए जितने भी लोग हैं, उनसे लगातार इंदौर जिला कोर्ट में सवाल-जवाब हो रहे हैं. इसी कड़ी में भय्यू महाराज की बहन अनुराधा से इंदौर जिला कोर्ट में आरोपित पक्ष के वकील अलग-अलग तरह के सवाल कर रहे हैं.
क्या सबसे विश्वसनीय सेवादार था आरोपी विनायक ?
बुधवार को जिला कोर्ट में अनुराधा से आरोपी विनायक, पलक और शरद के वकील ने अनुराधा से सवाल पूछा कि क्या विनायक महाराज का सबसे विश्वसनीय सेवादार था. तो अनुराधा ने जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर विनायक महाराज का सबसे विश्वसनीय सेवादार था. घर का कोई भी भरोसे वाला काम विनायक को ही दिया जाता था. वहीं भय्यू महाराज की मौत के बाद सभी करीबियों की मीटिंग भी हुई थी. इसमें सभी गुरु भाई भी शामिल हुए थे. अनुराधा ने बताया कि विनायक ने इस दौरान किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दिया था.
पढ़ें-कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू
दूसरी पत्नी आयुषी ने हटा दिए थे पहली पत्नी और बेटी के फोटो
आरोपी पलक, विनायक और शरद के वकीलों ने अनुराधा से सवाल किया की क्या भैया महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने उनकी पहली पत्नी पलक और बेटी कुहू के फोटो घर से हटा दिए थे. इस पर पहले तो अनुराधा ने हां में जवाब दिया. लेकिन उसके बाद उन्होंने बताया कि घर में पुताई और पेंटिंग के कारण पहली पत्नी पलक और भय्यू महाराज की बेटी कुहू के फोटो घर से हटा दिए थे. इसी के साथ वकीलों ने यह भी पूछा कि भय्यू महाराज की मौत के 15 दिन पहले से आप भय्यू महाराज के साथ ही रही थीं. इस दौरान उन्होंने (भय्यू महाराज) ने आपसे किसी तरह के डिप्रेशन के बारे में जिक्र किया, तो अनुराधा ने जवाब दिया कि भय्यू महाराज ने किसी तरह के डिप्रेशन की कोई जानकारी नहीं दी.