मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी के दिन भी खुली रही DAVV परिसर में स्थित बैंक, डीडी बनाने के लिए प्रबंधन ने किया था आग्रह

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश के दौरान छात्रों की सुविधा के लिए अवकाश के दिन बैंक की विश्वविद्यालय शाखा खुली रही. यूनिवर्सिटी प्रबंधन के विशेष आग्रह पर बैंक ने छुट्टी के दिन भी कामकाज करने को राजी हुआ.

By

Published : Aug 10, 2019, 11:15 PM IST

छुट्टी के दिन भी खुली रही DAVV परिसर में स्थित बैंक, डीडी बनाने के लिए प्रबंधन ने किया था आग्रह

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित बैंक अवकाश के दिन भी खुली रही. विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया पर अवकाश का प्रभाव पड़ने की उम्मीद थी. लिहाजा, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की, जिसके तहत अवकाश के दिन भी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बैंक को खुले रखने की व्यवस्था की गई, ताकि अवकाश के दिन भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रहे.

छुट्टी के दिन भी खुली रही DAVV परिसर में स्थित बैंक, डीडी बनाने के लिए प्रबंधन ने किया था आग्रह

दाखिले के लिए छात्रों को 10 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना था, बस इसी परेशानी से बचने के लिए प्रबंधन ने बैंक से विश्वविद्यालय परिसर में स्थित शाखा खुले रखने का आग्रह किया गया था, जिस पर बैंक में अवकाश के दिन भी कामकाज हुआ, जिसमें छात्रों को डिमांड ड्राफ्ट बनाकर देने की व्यवस्था की गई थी. साथ ही छात्रों को बैंक ने एक और सुविधा दी थी, जिसमें खाता नहीं होने पर भी पहचान पत्र के आधार पर डिमांड ड्राफ्ट बनाकर जारी किया गया. ड्राफ्ट बनवाने के लिए बैंक में लंबी कतार देखी गई.

बता दें कि विश्वविद्यालय में आरक्षण लागू होने के बाद सीटों की संख्या 3000 से बढ़कर 3800 कर दी गई है और इस बार बढ़ी सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है. छुट्टी का असर आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए देखने को मिल रही है. आरक्षण के लिए मिलने वाले प्रमाण पत्र में हो रही देरी के चलते विश्वविद्यालय छात्रों को विशेष सुविधा मुहैया करा रहा है, जिसमें आरक्षण प्रमाण पत्र नहीं होने पर प्रमाण पत्र के लिए पात्र अभ्यर्थियों द्वारा की गई प्रक्रिया का कोई भी प्रमाण उपलब्ध कराने पर उसे प्रवेश दिया जाएगा. विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दिन के अन्दर ही आरक्षण का प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details