मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बैंड बाजा बारात' गिरोह का पर्दाफाश, शादियों में बड़ी चालाकी से देते था घटना को अंजाम, गैंग में महिलाएं भी शामिल - राजेंद्र नगर क्षेत्र

शादी समारोह में चोरी की वारदात करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश कर इंदौर पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है. जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 20 लाख से अधिक का सोना भी बरामद किया गया है.

Chandan Nagar Police Station
चंदन नगर थाना

By

Published : Dec 7, 2020, 12:38 PM IST

इंदौर।शादी समारोह में चोरी की वारदात करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश कर इंदौर पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है. जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल है. पुलिस ने इस गिरोह की मुख्य सरगना भूरी को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने मध्य प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश के आसपास के राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दिया है. पूछताछ में इस गैंग ने तीन थानों की 15 वारदातें कबूली है और लगभग इनके पास से 20 लाख से अधिक का सोना भी बरामद किया गया है.

मामला चंदन नगर थाने का है. पकड़े गए गैंग से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही कुछ बड़े खुलासे आरोपियों के द्वारा किए जा सकते हैं.जानकारी के मुताबिक, इस गैंग में इंदौर के थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र के भीम नगर में रहने वाली 15 महिलाएं और कई पुरुष शामिल हैं. यह महिलाएं और पुरुष विवाह एवं धार्मिक समारोह में जाकर वहां मौजूद लोगों के नगद और आभूषण उड़ा लिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

महिलाएं सुने घर की करती थी रेकी, फिर ऐसे देते थे अंजाम

यह गैंग प्रोफेशनल तरीके से किसी भी वारदात को अंजाम देते थे. इस गैंग में शामिल महिलाएं अकेली महिलाओं को निशाना बनाती थी. यह महिलाएं किसी भी घर में बहाने से घुसकर उस घर की रेकी कर लिया करती थी. इसके बाद गैंग में शामिल पुरुषों को बता कर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार दीपक सोनी को भी गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे

पकड़े गए गैंग के पांच सदस्यों से लगातार पुलिस पुछताछ कर रही है. पुलिस को अनुमान है कि गैंग के सदस्यों ने इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी कई जगह पर इसी तरह से वारदात को अंजाम दिया होगा. फिलहाल पकड़े गए गैंग के सदस्यों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है. उनकी भी जानकारी निकाली जा रही है.


फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही पकड़ी गई गैंग कई तरह के खुलासे कर सकती है वहीं गैंग इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी वारदातों को अंजाम दे चुकी है फ़िलहाल पकड़ी गई गैंग से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस को अंदेशा है कि जल्द ही कुछ बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details