मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PCC चीफ को लेकर मचे घमासान पर बोले बाला बच्चन, कहा- नहीं चलेगी प्रेशर पॉलिटिक्स - digvijay singh

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर सिंधिया खेमे से हो रही प्रेशर पॉलिटिक्स पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि इस तरह के मामलों में किसी की भी प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं चल सकती है.

बाला बच्चन, गृहमंत्री

By

Published : Sep 2, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 7:59 PM IST

इंदौर। पीसीसी चीफ के पद को लेकर कांग्रेस में मचे सियासी घमासान पर बोलते हुए गृहमंत्री बाला बच्चन ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि किसी की प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं चल सकती. गौरतलब है कि सिंधिया खेमे के मंत्री और विधायक लगातार पार्टी हाई कमान पर ज्योतिरादित्य को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने का दबाव बनाए हुए हैं.

गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ के बीच में किसी की भी प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं चल सकती. कमलनाथ सरकार में वनमंत्री उमंग सिंघार के बयान के बाद कांग्रेस अंदरूनी फूट दबाने में जुटी है.

गृहमंत्री बाला बच्चन का बड़ा बयान

उमंग सिंघार का बयान पर मचा है बवाल

इंदौर पहुंचे गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि दिग्विजय सिंह प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है. इससे पहले वन मंत्री उमंग सिंघार पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि 'पूर्व सीएम दिग्विजय को चिट्ठी लिखने की जरूरत नहीं, वे ही पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं.' हाल ही में दिग्विजय सिंह ने तमाम मंत्रियों को एक पत्र लिखा था, जिसमें दिग्विजय सिंह ने जनवरी से 15 अगस्त 2019 तक स्थानांतरण सहित अन्य विषयों पर खुद के द्वारा किए गए पत्राचार पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी मांगी थी.

दिग्विजय ने मांगा था मिलने का समय

इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने उन पत्रों पर की गई कार्रवाई कराने या न होने की दशा में जानकारी देने का अनुरोध किया था. पत्रों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानने के लिए दिग्विजय सिंह ने मंत्रियों से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए उन्होंने समय भी मांगा था.

Last Updated : Sep 2, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details