इंदौर।हतोद थाना क्षेत्र के फूलकलारिया गांव में मोबाइल के लिए आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल पिता ने मोबाइल छीन लिया, जिसके बाद बेटी ने नाराज होकर आत्महत्या कर ली. मोबाइल छीनने से आहत होकर लड़की ने एसिड पीकर जान दे दी. बता दें कि जिस वक्त बेटी ने आत्महत्या की, उस समय उसके पिता पढ़ाने के लिए स्कूल गए हुए थे.
पिता ने छीना मोबाइल, तो बेटी ने की आत्महत्या - Suicide for mobile
इंदौर के फूलकलारिया गांव में पिता द्वारा मोबाइल छीने जाने से नाराज बेटी ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मोबाइल छीनने से नाराज लड़की ने की आत्महत्या
दरअसल बेटी अपने घर पर मोबाइल चला रही थी. इसी दौरान उसके पिता ने फोन लगाने के लिए मोबाइल मांगा, तो बेटी ने मोबाइल देने से मना कर दिया. जिसके बाद पिता ने मोबाइल छीनने की कोशिश की तो मोबाइल पानी में गिर गया. इससे नाराज होकर बेटी ने एसिड पी लिया. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चार दिनों से चल रहे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Nov 25, 2019, 3:36 PM IST