इंदौर। बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया था. इस मामले में अब एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक मामले में समझोता करने के लिए खुद को राहुल गांधी के ऑफिस से आना बता रहा है. साथ ही युवक ने कथित ऑडियो में यह भी कहा है कि मुझे राहुल गांधी के ऑफिस से मामले को खत्म करने के लिए भेजा है.
युवा कांग्रेस की कार्यकर्ता ने लगाया था आरोप
दरअसल 3 महीने पूर्व उज्जैन के पास बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के खिलाफ युवा कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में अभी करण मोरवाल फरार चल रहा है. इंदौर पुलिस ने करण पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया है. युवती युवा कांग्रेस की पदाधिकारी भी है. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया था कि आरोपी ने इंदौर के होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद अब यह कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
ये ऑडियो हुआ वायरल
युवक- मैं इंदौर आ गया हूं. आपकी इच्छा हो तो आ कर मिल लीजिए.
पीड़िता-क्या बात करूं मैं आपसे आप बताओ, में कॉम्प्रमाइज नहीं करना चाहती.
युवक-देखो मैडम आपके लिए ही स्पेशल आया हूं. मुझे कोई काम नहीं था. इंदौर में आपकी इच्छा हो तो मिल लो, ना मिलना तो मना कर दो. मैं आगे बोल दूंगा कि आपने मिलने से मना कर दिया.
पीड़िता- मैं समझौता तो करना ही नहीं चाहती, मैं लड़ना चाहती हूं.