मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: 30 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक

इंदौर में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फैसला लिया है, मंत्रालय ने 30 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है.

By

Published : Mar 24, 2021, 3:06 PM IST

Flight
फ्लाइट

इंदौर।कोरोना संक्रमितों की संख्‍या भारत में तेजी से बढ़ने के कारण नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला किया है. इसे देखते हुए जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लागू निलंबन को 30 अप्रैल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. लिहाजा महीने के आखिर तक सभी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर रोक रहेगी.

लेटर

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू की गई गाइडलाइंस

साथ ही डीसीए कार्यालय की ओर से कहा गया है कि जरूरत महसूस किए जाने पर कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को संचालित किया जा सकता है. गौरतलब है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरवरी के आखिर में कई देशों से आने वाली उड़ानों और यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइंस का एक सेट जारी किया था. ये गाइडलाइंस ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों के जरिये आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू की गई थी.

इंदौर से नागपुर और जयपुर के लिए उड़ानें शुरू, 16 दिसंबर से यात्री कर सकेंगे सफर

अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लगाई अस्‍थायी रोक

नई मानक संचालन प्रक्रिया 22 फरवरी 2021 से लागू की गई थी. अब विदेश में कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन के मामले बढ़ने के साथ ही भारत में भी पॉजिटिव मामलों की रोजना बढ़ती संख्‍या के मद्देनजर फिर अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर अस्‍थायी रोक लगा दी गई है.

डोमेस्टिक उड़ानों के यात्रियों की भी जांच

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध के अलावा देश में जो डोमेस्टिक फ्लाइट चल रही है, उन्हें लेकर भी खासी सतर्कता बरती जा रही है. इंदौर में महाराष्ट्र समेत मुंबई से आने वाले तमाम यात्रियों की जांच एयरपोर्ट पर ही हो रही है. इनमें संदिग्ध पाए जाने वाले मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, जबकि शेष को भी जांच के बाद ही रवाना किया जा रहा है. इसके अलावा यहां यूके स्ट्रेन के 6 मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने पर खास तौर पर महाराष्ट्र और यूके से आने वाले यात्रियों को लेकर खासी सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details