इंदौर। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी से तंज भरा सवाल करते हुए पूछा कि 15 सालों के शासन में कितने किसानों का ऋण माफ किया है, मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अब तक 20 लाख किसानों का ऋण पहले चरण में माफ किया जा चुका है, जिसमें 20 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ किया गया है, बाकी का दूसरे चरण में माफ कर दिया जाएगा. वहीं, मंत्री ने माफिया के खिलाफ की जारी कार्रवाई की प्रशंसा भी की.
15 साल के शासन में बीजेपी ने कितने किसानों का ऋण माफ कियाः सचिन यादव
प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए सवाल किया कि बीजेपी ने 15 साल के शासन में कितने किसानों का कर्ज माफ किया था.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा
सचिन यादव ने ऋण माफी योजना को आधार बनाकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता बताएं कि 15 साल की सरकार में उन्होंने कितने किसानों का कर्ज माफ किया था. माफिया के खिलाफ जारी अभियान से प्रदेश के माफिया डरे हुए हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ के अभियान से जनता बेहद खुश है. सचिन यादव ने कहा कि ऋण माफी का दूसरा चरण शुरू किया जा चुका है और जल्द ही प्रदेश के किसानों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
Last Updated : Jan 27, 2020, 5:32 PM IST