मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू, इंदौर में हजारों किसानों का कर्ज होगा माफ - Debt forgiveness

इंदौर के सांवेर में शुरु हुआ कृषि ऋण माफी का दूसरा चरण, सौंपे गए 2 हजार 455 किसानों के करीब 18 करोड़ रुपए के ऋण माफी के प्रमाण पत्र .

agricultural-loan-of-10-thousand-647-farmers-will-be-waived-in-indore
कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू

By

Published : Jan 28, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 2:59 PM IST

इंदौर। किसानों की कृषि ऋण माफी के दूसरे चरण की शुरुआत इंदौर के सांवेर से हुई. जहां कृषि मंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने सांवेर क्षेत्र के 2 हजार 4 55 किसानों के करीब 18 करोड़ रुपए के ऋण माफी के प्रमाण पत्र किसानों को सौपे गए हैं. साथ ही किसानों के अलावा जिले में 10 हजार 647 किसानों के कुल 77 करोड़ 74 लाख में का ऋण माफ किया जा रहा है.

कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू

दरअसल इंदौर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री बाला बच्चन और कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि पहले चरण में 20 लाख 22 हजार 731 किसान लाभान्वित हुए हैं. इनका बकाया है 7 हजार 154 करोड़ का ऋण माफ किया जा चुका है.आगामी चरण में 7 लाख 3 हजार 129 किसान लाभान्वित होंगे. जिनके 4 हजार 4 सौ 89 करोड़ के ऋण की माफी की जा रही है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details