मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति विक्की कौशल से मिलने इंदौर पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट - इंदौर में विक्की कौशल की शूटिंग

पति विक्की कौशल से मुलाकात के लिए कैटरीन कैफ शनिवार को इंदौर (katrina kaif in indore) पहुंच गई हैं. देर रात वह इंदौर एयरपोर्ट पर नजर आईं. बताया जा रहा है कि कई दिनों तक वह इंदौर में ही रहेंगी.

katrina in indore
इंदौर पहुंची कैटरीना कैफ

By

Published : Jan 8, 2022, 7:46 PM IST

इंदौर।फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल से मुलाकात करने के लिए इंदौर (katrina kaif in indore) पहुंची हैं. इस दौरान वह देर रात इंदौर एयरपोर्ट पहुंची. यहां से सीधे वह पति विक्की कौशल से मुलाकात के लिए होटल गईं. कैटरीना कैफ ने अपने इस पूरे प्लान को गुप्त रखा था.

ब्लैक आउटफिट में दिखीं कैटरीना

विक्की इंदौर में कर रहे हैं शूटिंग
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (katrina kaif and vickky kaushal in indore) की शादी को तकरीबन 15 दिन बीत चुके हैं. शादी के कुछ दिनों बाद ही विक्की कौशल अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर में आ गए. लगातार इंदौर के विभिन्न जगह पर फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग (vicky kaushal shooting in indore) में जुटे हैं.

एयरपोर्ट पर रिलेक्स नजर आईं कैटरीना कैफ
शादी के बाद पति से मुलाकात करने के लिए कैटरीना कैफ भी इंदौर पहुंच गई हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि तकरीबन एक-दो दिन कैटरीना कैफ पति के साथ इंदौर में ही रहेंगी. इंदौर एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ काफी रिलैक्स नजर आईं.

पूर्व मंत्री ने संत कालीचरण की गिरफ्तारी को ठहराया जायज, कहा- पुलिस तो अरेस्ट करेगी ही

इंदौर एयरपोर्ट पर जब कुछ लोगों ने कैटरीना कैफ के साथ सेल्फी की डिमांड की तो कैटरीना कैफ ने उनसे निवेदन क्या कि यदि मैं आपके साथ सेल्फी लूंगी तो अन्य लोग भी सेल्फी की गुजारिश करेंगे. इस तरह से वह वहां से रवाना हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details