इंदौर।फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल से मुलाकात करने के लिए इंदौर (katrina kaif in indore) पहुंची हैं. इस दौरान वह देर रात इंदौर एयरपोर्ट पहुंची. यहां से सीधे वह पति विक्की कौशल से मुलाकात के लिए होटल गईं. कैटरीना कैफ ने अपने इस पूरे प्लान को गुप्त रखा था.
विक्की इंदौर में कर रहे हैं शूटिंग
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (katrina kaif and vickky kaushal in indore) की शादी को तकरीबन 15 दिन बीत चुके हैं. शादी के कुछ दिनों बाद ही विक्की कौशल अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर में आ गए. लगातार इंदौर के विभिन्न जगह पर फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग (vicky kaushal shooting in indore) में जुटे हैं.