इंदौर।शहर के हीरानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी के पास से विभिन्न तरह के इंस्ट्रूमेंट भी जब्त किए गए हैं. इन इंस्ट्रूमेंट की सहायता से वह एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरने का काम करता था.
अवैध तरीके से सिलेंडर भरने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस लगातार अवैध गतिविधि या अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसी के तहत हीरानगर पुलिस ने अवैध तरीके से एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.
अवैध तरीके से सिलेंडर भरने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गैस एजेंसी में करता था काम
बता दें कि हीरा नगर पुलिस के हत्थे आया बदमाश गैस एजेंसी पर ही काम करता था. ये एक विशेष नोजल से भरी हुई गैस की टंकियों से गैस निकालकर उसे खाली टंकियों में भरता और फिर उसे बाजार में बेच देता था. आरोपी उन टंकियों से गैस निकलता था, जो लोगों के घरों में डिलेवरी होने के जाती थी. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.