इंदौर। एक नाबालिग लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट, घिनौना कृत्य और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए जाने के मामले में विजय नगर पुलिस ने भूमाफिया मुख्तियार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कई और खुलासे हुए हैं. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी पर अपहरण, धोखाधड़ी, मारपीट सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
नाबालिग को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार, पहले से आरोपी पर दर्ज हैं कई मामले - इंदौर न्यूज
एक नाबालिग लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट, घिनौना कृत्य और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए जाने के मामले में विजय नगर पुलिस ने भूमाफिया मुख्तियार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कई और खुलासे भी हुए हैं.
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार भूमाफिया मुख्तियार ने कई प्लॉटों पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया था, जिन्हें किराए पर देकर लाखों रुपए वसूल करता था. वहीं राजनीतिक संरक्षण लेकर आम लोगों के जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने का भी गोरखधंधा चला रहा था. पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रखा है. पुलिस राजस्व और नगर निगम के साथ मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
नाबालिग बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इसमें आरोपी का भाई, बेटा और दोस्त शामिल थे. पुलिस ने मुख्तियार द्वारा जब्त 17 अवैध गोडाउन और होटल की सूची बनाकर नगर निगम और कलेक्टर को सौंपी है. जिसके बाद जल्द अवैध निर्माण कार्यों को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि जिन भी प्लॉटों पर मुख्तियार ने कब्जा किया है या जमीन मालिकों को प्रताड़ित किया गया है, वे पुलिस से डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं, ताकि पुलिस उनकी मदद कर सके.