इंदौर। मध्यप्रदेश का कोरोना हब बन चुका इंदौर अब अपराधों का भी हब बनता जा रहा है. जिस तेजी से शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, उसी तेजी से अपराधों का भी ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के लाल गली में रहने वाले युवक रोहित पर उसी क्षेत्र में रहने वाले बदमाश आकाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.