मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीने कि लिए पैसे नहीं देने पर युवक को मारा चाकू, घायल एमवाय में भर्ती - एमवाय अस्पताल

इंदौर में बीती रात एक चाकू मारने की घटना सामने आई है. जहां आरोपी ने शराब के लिए युवक से पैसे मांगे जब युवक ने पैसे नहीं दिए तो उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

accused-attacked-the-youth-with-a-knife-for-not-giving-money
पैसा नहीं देने पर आरोपी ने युवक पर किया चाकू से हमला

By

Published : Jul 11, 2020, 3:13 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश का कोरोना हब बन चुका इंदौर अब अपराधों का भी हब बनता जा रहा है. जिस तेजी से शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, उसी तेजी से अपराधों का भी ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के लाल गली में रहने वाले युवक रोहित पर उसी क्षेत्र में रहने वाले बदमाश आकाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी आकाश शराब पीने के लिए लोगों से पैसों की मांग करता है. इससे पहले भी वह कई लोगों से मारपीट कर उनसे पैसे लूट चुका है. देर रात उसने रोहित को भी चाकू दिखाकर रुपए की मांग की. जब रोहित ने पैसे नहीं दिए तो आकाश ने रोहित पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरु कर दी है.

बता दें, इंदौर में लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी लूट और चाकू बाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं पुलिस इन घटनाओं को रोकने के लिए किस तहक के कदम उठाती है ये देखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details