इंदौर। पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है, जो प्रतिबंधित पशुओं, पक्षियों की तस्करी करने में शामिल रहते हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने विदेशी कछुओं की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक तांत्रिक क्रियाओं और वन्य जीवों से गृह शांति, धन लक्ष्मी के नाम पर प्रतिबंधित वन्य प्राणी जीवों की तस्करी करने वाले की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक वन्य प्राणी तस्कर ऑस्ट्रेलियन कछुए की तस्करी करने की योजना बनाकर ऊंची कीमत पर विक्रय करने के लिए आईटी पार्क चौराहे पर ग्राहक की तलाश में है. सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम अनिल मराठा बताया है. जिसके पास से दो विदेशी ऑस्ट्रेलियन कछुए जिवित अवस्था में पुलिस ने बरामद किए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
भोपाल से लाकर यहां बेचने की थी तैयारी