मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के उद्योगपति को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - क्राइम ब्रांच

इंदौर के उद्योगपति रमेश बाहेती ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि उन्हें मुंबई में बैठे किसी गैंगस्टर के द्वारा फोन पर धमकी दी जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इंदौर के उद्योगपति को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2019, 9:53 PM IST

इंदौर| उद्योगपति रमेश बाहेती ने पिछले दिनों क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कोई उन्हें धमकी दे रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इंदौर के उद्योगपति को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

उद्योगपति रमेश बाहेती ने क्राइम ब्रांच से की गई अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें मुंबई में बैठे किसी गैंगस्टर के फोन पर धमकी दी है. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुंबई के गैंगस्टर सूरज दुबे को गिरफ्तार किया था. दुबे से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मुंबई में रहने वाले चिराग जोशी के कहने पर वो रमेश बाहेती को धमका रहा था. सूरज दुबे की निशानदेही पर चिराग जोशी को इंदौर की पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है.

ये पहला मामला नहीं है जब इंदौर के किसी व्यापारी या नेता को किसी मुंबई के गैंगस्टर के द्वारा धमकी दी गई है. इसके पहले भी इंदौर में कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल को भी फोन पर धमकी दी जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details