मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रफ्तार का कहर: रात में सूनी सड़क पर कार रेस, ओवरस्पीड कार खंबे से टकराई, युवक की हालत गंभीर

By

Published : Jun 9, 2021, 11:46 AM IST

खाली सड़क पर रेस लगाने की होड़, एक युवक की जिन्दगी पर भारी पड़ रही है. अपनी एक-एक सांस बचाने क लिए उसे जूझना पड़ रहा है. मंगलवार देर रात रोमांच के लिए बीआरटीएस (BRTS) में दो कारों ने रफ्तार पकड़ी तो एक कार खंबे से टकरा गई. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

CONCEPT IMAGE
कॉन्सेप्ट इमेज

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र के बीआरटीएस (BRTS) पर गुरुद्वारे के पास मंगलवार देर रात दो कारों में रेस लगी थी. रेस करने के दौरान एक कार खंबे से जा टकराई. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. कार में दो और लोग बैठे थे. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग वाहन, एक मासूम सहित चार की मौत, पांच घायल

बीआरटीएस (BRTS) पर पहले भी कई भीषण सड़क हादसे सामने आ चुके हैं. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि देर रात काफी तेज गति से रेस लगाई गई थी. इसी दौरान हादसा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details