इन्दौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक अपने 65 से अधिक दोस्तों के साथ भेरुकुंड गया था. जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जहां पानी के बहाव में वह असंतुलित हो गया, जिसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गई.
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक पानी में डूबा, दो दिन बाद मिली लाश - Death in bherukund
खुड़ैल थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक अपने 65 से अधिक दोस्तों के साथ भेरुकुंड गया था. जहां नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई.
युवक की पानी में डूबने से मौत
एसडीआरएफ, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दो दिन बाद शव को पानी से बाहर निकाला जा सका. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
इस पिकनिक स्पाट पर पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके न तो लोग सावधानी बरत रहे हैं और न ही प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम किया गया है, जिससे लोगों को मौत के मुहाने तक पहुंचने से पहले रोका जा सके.