मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांस जेंडर ने तनाव में आकर लगाई फांसी, ऑपरेशन के बाद से परेशान थी पलक - इंदौर समाचार

इंदौर में ऑपरेशन के बाद ट्रांसजेंडर की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उसने आत्महत्या कर ली, मौके पर कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, जिसकी वजह से आत्महत्या के कारणों का साफ तौर पर पता नहीं लगाया जा सका है.

transgender committed suicide
जिला अस्पताल

By

Published : Jan 5, 2020, 4:57 PM IST

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें युवती जेंडर चेंज करवा कर युवक से युवती बनी थी लेकिन दो बार ऑपरेशन होने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

तनाव में आकर की आत्महत्या

चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक जेंडर चेंज करवा कर हरीश से पलक हो गया था और उसने वहीं पर रहने वाले एक युवक से शादी भी कर ली थी. हरीश से पलक बनी युवती की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था. उसने अपनी समस्याओं को लेकर दो बार यूरिन से संबंधित दो ऑपरेशन भी करवा लिए थे, लेकिन पेशाब करने के दौरान होने वाली समस्या से उसको निजात नहीं मिला, माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने शनिवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

फंदे पर लटका देख पलक के परिजन सुबह उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद शव को इंदौर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर ही जांच में जुटी हुई है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद बार-बार होने वाली की समस्याओं को लेकर ही उसने फांसी लगाई है.


फिलहाल इंदौर के चंदन नगर में ऐसा पहला मामला आया, जिसमें जेंडर चेंज करवाने के बाद भी युवक से बनी युवती की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details