इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें युवती जेंडर चेंज करवा कर युवक से युवती बनी थी लेकिन दो बार ऑपरेशन होने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक जेंडर चेंज करवा कर हरीश से पलक हो गया था और उसने वहीं पर रहने वाले एक युवक से शादी भी कर ली थी. हरीश से पलक बनी युवती की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था. उसने अपनी समस्याओं को लेकर दो बार यूरिन से संबंधित दो ऑपरेशन भी करवा लिए थे, लेकिन पेशाब करने के दौरान होने वाली समस्या से उसको निजात नहीं मिला, माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने शनिवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.