मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक साथ तीन दोस्तों की निकली अर्थी, 6 छात्रों की सड़क हादसे में हुई थी मौत - मौत

शहर में कार हादसे में 6 छात्रों की मौत के बाद विजयनगर क्षेत्र में तीन दोस्तों की एक साथ अर्थी निकली. देर रात हुए इस हादसे में कार सवार सभी 6 छात्रों की मौत हो गई थी.

Funeral procession of three friends together
एक साथ तीन दोस्तों की निकली अर्थी

By

Published : Feb 23, 2021, 5:37 PM IST

इंदौर।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा पर देर रात एक भीषण एक्सीडेंट हुआ था. इस पूरे एक्सीडेंट में 6 छात्रों की मौत हो गई. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस ने अल सुबह ही सभी छात्रों के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं मालवीय नगर में तीन छात्रों की शव यात्रा एक साथ निकली. जिससे पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया.

एक साथ तीन दोस्तों की निकली अर्थी

एक साथ निकली तीन अर्थी

पोस्टमार्टम करवाने के बाद छात्रों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. वहीं परिजन छात्रों के शव को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच गए. वहीं शहर में तीन छात्रों के शव यात्रा एक साथ निकाली गई. जब शव यात्रा निकल रही थी तो पूरा क्षेत्र काफी गमगीन हो गया था और हर आंख में आंसू नजर आ रहे थे. विजयनगर क्षेत्र के मालवीय नगर से सूरज बैरागी, देव बैरागी और छोटू रघुवंशी की शव यात्रा निकली गई. वहीं सोनू जाट सरदारपुर का रहने वाला था तो उसके परिजन उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम होने के बाद सरदारपुर अपने मूल गांव लेकर गए. इसी के साथ एक युवक सुमित के परिजन कानपुर में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हैं. जब उन्हें इस पूरे मामले की सूचना लगी तो वहां से निकले हैं और उनके आने के बाद ही उसका दाह संस्कार का कार्यक्रम परिजनों के द्वारा किया जाएगा.

फिर 'अ'मंगल: तेज रफ्तार कार टैंकर से टकराई, 6 छात्रों की मौत

सभी 6 छात्रों की हुई थी मौत

दरअसल मामला देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा का है, स्विफ्ट कार देवास से इंदौर की ओर आ रही थी. पेट्रोल पंप के बाहर खड़े टैंकर में पीछे से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार सभी 6 छात्रों की मौत हो गई, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. सभी 6 छात्रों के शवों को कार से बाहर निकाला गया था. सभी कार सवार युवक बायपास पर ढाबे से खाना खाकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए, मृतकों में एक सोनू जाट रूस में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था, वहीं अन्य युवक भी छात्र थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details