इंदौर।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा पर देर रात एक भीषण एक्सीडेंट हुआ था. इस पूरे एक्सीडेंट में 6 छात्रों की मौत हो गई. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस ने अल सुबह ही सभी छात्रों के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं मालवीय नगर में तीन छात्रों की शव यात्रा एक साथ निकली. जिससे पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया.
एक साथ निकली तीन अर्थी
पोस्टमार्टम करवाने के बाद छात्रों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. वहीं परिजन छात्रों के शव को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच गए. वहीं शहर में तीन छात्रों के शव यात्रा एक साथ निकाली गई. जब शव यात्रा निकल रही थी तो पूरा क्षेत्र काफी गमगीन हो गया था और हर आंख में आंसू नजर आ रहे थे. विजयनगर क्षेत्र के मालवीय नगर से सूरज बैरागी, देव बैरागी और छोटू रघुवंशी की शव यात्रा निकली गई. वहीं सोनू जाट सरदारपुर का रहने वाला था तो उसके परिजन उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम होने के बाद सरदारपुर अपने मूल गांव लेकर गए. इसी के साथ एक युवक सुमित के परिजन कानपुर में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हैं. जब उन्हें इस पूरे मामले की सूचना लगी तो वहां से निकले हैं और उनके आने के बाद ही उसका दाह संस्कार का कार्यक्रम परिजनों के द्वारा किया जाएगा.