मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में चलेंगी 400 नई बसें, महिलाओं के लिए पिंक बस की होगी शुरुआत - इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा को प्रमोट

इंदौर में प्रशासन ने शहरवासियों के लिए यातायात को सुगम बनाने की कवायद की जा रही है, इसी कड़ी में शनिवार को संभागायुक्त की अध्यक्षता में एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक आयोजित की गई.

400 new buses will run in Indore
इंदौर में चलेगी 400 नई बसें

By

Published : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:36 PM IST

इंदौर।शहर में प्रशासन ने शहरवासियों के लिए यातायात को सुगम बनाने की कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को संभागायुक्त की अध्यक्षता में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस (AICTSL) की बोर्ड बैठक आयोजित की गई. जिसमें कलेक्टर महापौर सहित निगम आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में शहर में 400 नई सिटी बसें चलाने और महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस चलाने का भी निर्णय लिया गया.

इंदौर में चलेगी 400 नई बसें

शहरवासियों के लिए यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रशासन अब नई सिटी बसें शुरू करने जा रहा है, AICTSL की बैठक में शहर के प्रमुख व्यापारिक इलाकों के साथ ही रहवासी इलाकों के लोगों को लोक परिवहन से जुड़ने के लिए विशेष इंतजाम करने पर मंथन किया गया.

बैठक के बाद निगमायुक्त ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिससे शहर में 400 नई सिटी बसें चलाने के साथ, महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस चलाने का भी फैसला लिया गया है. निगमायुक्त के मुताबिक शहर में चलाई जाने वाली नई बसों के लिए ऐसा फाइनेंसियल मॉडल तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत ना तो नगर निगम को और ना ही AICTSL को पैसा देना पड़ेगा. सिर्फ राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी में मिलने वाले पैसे को ही बसों के भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

शहर में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा को प्रमोट करने पर भी बैठक में चर्चा हुई. निगम आयुक्त ने बताया कि जल्द ही ई रिक्शा के लिए भी रूट तय किए जाएंगे और उन्हें रूट पर चलाया जाएगा. साथ ही शहर के ऐसे इलाके जो अब तक ई रिक्शा की पहुंच से दूर है वहां भी यह सुविधा रहवासियों को उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details