मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वाइन फ्लू का कहर, इंदौर में अब तक 40 लोगों की मौत

इंदौर में स्वाइन फ्लू की वजह से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

By

Published : Mar 19, 2019, 12:39 PM IST

स्वाइन फ्लू का कहर

इंदौर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. इंदौर में स्वाइन फ्लू की वजह से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

स्वाइन फ्लू का कहर

स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उन्नीस अस्पताल चिन्हित किये हैं, जिनमें मरीज का इलाज हो सके. इसके साथ ही इसके लिए निशुल्क दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के बावजूद स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या और मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक स्वाइन फ्लू से इंदौर जोन में 40 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से सिर्फ इंदौर में 19 जबकि अन्य जिलों में 21 मौतें हुई हैं.

इंदौर में एचवन-एनवन के 622 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने लैब में जांच के लिए भेजी थी, जिनमें से 85 केस पॉजिटिव आए हैं, वहीं 59 केस अभी पेंडिंग हैं. डॉक्टरों की सलाह है कि स्वाइन फ्लू से बचने के लिए आपस में न गले मिलें, न हाथ मिलाएं और लंबे समय तक सर्दी-जुकाम होने पर डॉक्टर के पास जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details