इंदौर।रविवार को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश भर से 4 लाख अभ्यार्थी शामिल हो रहे हैं. परिक्षा दो पालियों में कराई जाएगी पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:15 से 4:15 तक होगी.
MPPSC की परीक्षा जारी, 4 लाख अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा - MPPSC
आज प्रदेशभर में MPPSC की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
इस बार एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत भी दी गई है, जिसमें परीक्षार्थी स्वेटर, मोजे और जूते पहनकर बैठ सकेंगे. महिलाओं को मंगलसूत्र, पायल, बिछिया और सुहाग की सामग्री पहनने की इजाजत होगी. हालांकि परीक्षार्थियों को सख्ती से चैक करने के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा.
प्रदेशभर में परीक्षा के लिए कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सबसे अधिक इंदौर में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए काफी व्यवस्था की गई है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. केंद्रों पर निगरानी के लिए भी विशेष दल का गठन किया गया है.