मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैस रिसाव से आंखों की रोशनी जाने का मामला: न्याय मांगने पहुंचे पीड़ित

इंदौर में सत्य मित्र प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव के चलते 4 मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई, कंपनी के मालिक ने पीड़ितों की मदद करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद भलाई समाज के अध्यक्ष सहित पीड़ित परिवार प्रशासन और मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला से मदद करने और दोषी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Victim's family reached for justice
न्याय मांगने पहुंचे पीड़ित परिवार

By

Published : Jun 1, 2021, 8:31 AM IST

इंदौर।जिले के सांवेर रोड स्थित सत्य मित्र प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कुछ दिनों पहले गैस रिसाव के चलते हुए हादसे में 4 मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई थी. जिसको लेकर बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार ने रेसीडेंसी कोठी पहुंचकर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर मनीष सिंह और विधायक रमेश मेंदोला से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की, साथ ही फैक्ट्री मालिक पर भी FIR दर्ज करने की मांग की है.

न्याय मांगने पहुंचे पीड़ित परिवार

कंपनी ने मदद करने से किया इनकार

पीड़ित ने कलेक्टर मनीष सिंह को ज्ञापन भी दिया, सांवेर रोड स्थित सत्य मित्र प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यहां पर काम करने यहां पर काम करने वाले चार मजदूरों की केमिकल के चलते आंखों की रोशनी चली गई थी जिस पर कंपनी के डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल और राजीव खंडेलवाल घटनास्थल से भाग गए, गंभीर घायलों को भलाई समाज के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चारों मजदूरों की आंखों की रोशनी नहीं आ पाई, जिसका इलाज के लिए कंपनी मालिक ने आर्थिक मुआवजा देने से मना कर दिया. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को भी शिकायत की गई, बावजूद इसके पंकज खंडेलवाल और राजू खंडेलवाल पुलिस से सांठगांठ के चलते दोनों पर केस नहीं हुआ ब्लकि कंपनी के सुपरवाइजर और ठेकेदार पर मामला दर्ज कर दिया.

लॉकडाउन में हादसे के शिकार 11 मजदूर परिवारों की गुहार

मजदूरों के साथ भलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह से मिले, वहीं सांसद शंकर लालवानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5-5 हजार का मुआवजा चारों मजदूरों को तुरंत दिया साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह ने भी रेड क्रॉस सोसाइटी राहत कोष से 10 हजार मुआवजा देने की बात की, वहीं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी कंपनी मालिक पर केस दर्ज करने और कंपनी को सील करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details