इंदौर। कोरोना वायरस इंदौर में तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन बढ़ते मरीजों के बीच कुछ मरीज ठीक भी हो रहे है. शहर के नेमावर रोड स्थित इंडेक्स हास्पिटल से 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी ने सभी डिस्चार्ज मरीजों को शुभकामनाएं दी.
इंदौर में 25 मरीजों ने जिती कोरोना से जंग, कैलाश विजयवर्गीय ने दी शुभकामनाएं - indore news
इंदौर में 25 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. सभी को नेमावर रोड स्थित इंडेक्स हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी ने सभी डिस्चार्ज मरीजों को शुभकामनाएं दी.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, कोरोना से बचाव में लगे प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सभी भगवान के दूत बनकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन रहा है. हम अगले एक महीने में इंदौर में कोविड-19 पर विजय प्राप्त कर सभी को स्वस्थ कर देंगे. इसी श्रृंखला की एक कड़ी में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से आज 25 मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं. यह हमारे लिये एक उपलब्धि की बात है.
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि, जिले में दो सौ से अधिक दल गठित कर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की खोज और जांच की जा रही है. एक महीने में हम इस बीमारी पर पूरी तरह नियंत्रण पा लेंगे. कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि, जिला प्रशासन नागरिकों को राशन आदि की कमी नहीं आने दिया जाएगा. नगर निगम के माध्यम से किराना सामान के आर्डर लिये जा रहे हैं और दो दिन के अंदर उपभोक्ताओं को सामान सप्लाई भी किये जा रहे हैं. किराना सामान के साथ आलू और प्याज भी सप्लाई की जा रही है. संकट की इस घड़ी में सबका सहयोग जरूरी है. इस अवसर पर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र भी मौजूद थे.