मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SBI के ATM से 21 लाख रुपए हुए गायब, CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शानिवार के दिन आईटीआई कॉलेज चौराहा के पास एसबीआई बैंक से 21 लाख रुपए गायब हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एडिशनल एसपी

By

Published : Jun 19, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 3:13 PM IST

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शानिवार के दिन आईटीआई कॉलेज चौराहा के पास एसबीआई बैंक से 21 लाख रुपए गायब हो गए थे. बैंक कर्मचारियों ने परदेसी पुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

एटीएम से गायब हुए पैसे की जांच में जुटी पुलिस

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई बैंक से 21 लाख रुपए चोरी मामले में जुटी पुलिस के हाथों कई अहम सुराग लगे है. पुलिस बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ ही एटीएम में रुपए डालने वाले कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है.

एटीएम में पैसे डालने वाले कर्मचारी भी इस मामले में शक के घेरे में हैं. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

क्या है मामला
⦁ परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पास बैंक से 21 लाख रुपए चोरी
⦁ पुलिस बैंक कर्मचारी और एटीएम में रुपये डालने वालों से भी कर रही है पूछताछ
⦁ कर्मचारी बैंक एटीएम में रुपए डालते थे, उन कर्मचारियों के पास स्पेशल ओटीपी नंबर आता है.
⦁ उसी का उपयोग करते हुए कर्मचारी एटीएम में पैसा डालते और निकालते हैं.

Last Updated : Jun 19, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details