मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 शातिर ठग गिरफ्तार, कई राज्यों में दिया था वारदात को अंजाम

इंदौर के विजय नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय दो बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है. ये आरोपी महंगे मोबाइल खरीदने का कहकर फोन लेते थे और इसके बाद बहाना करके फरार हो जाते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

दो मोबाइल ठग गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 12:12 PM IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र से एक ठगी का मामला सामने आया है. यहां बदमाश फाइव स्टार और थ्री स्टार होटल में मोबाइल कंपनी के सेल्समैन को बुलाते थे. आरोपी उनसे कहते थे कि वे महंगा मोबाइल खरीदना चाहते हैं. जब सेल्समैन उन्हें मोबाइल देखने के लिए देता था, तो आरोपी उसे कहते थे कि वे होटल के दूसरे कमरे में ठहरे अपने पिता या अन्य रिश्तेदार को मोबाइल दिखाकर लाते हैं. जब सेल्समैन उन्हें मोबाइल दे देता था, तो उसे लेकर फरार हो जाते थे.

दो मोबाइल ठग गिरफ्तार

आरोपियों ने कई राज्यों में वारदात को अंजाम दिया. वे मोबाइल को बेच देते थे. बता दें कि बदमाश अपने आपको कंपनी का मालिक जैसा दिखने के लिए हाई प्रोफाइल रहन-सहन में रहते थे. आरोपियों ने दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई जैसे बड़े शहरों में महंगे होटलों में बैठकर मोबाइल की डील के बहाने ठगी की.

गिरफ्तार आरोपियों का नाम कुलविंदर और जसविंदर हैं, जो मूलतः झारखंड के रहने वाले हैं और लाखों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन के आधार उन्हें गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details