इंदौर। कोरोना महामारी के बीच 100 से ज्यादा जवान संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक नगर निगम के साथ ही अन्य विभागों में भी कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं. वहीं लसूड़िया थाने में पदस्थ 16 पुलिस के जवान एक साथ संक्रमित मिले हैं.
SIDHI के पुलिस थानों को बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड
सैकड़ों कर्मचारी संक्रमित
लसूड़िया थाने में ही एक साथ 16 जवान पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह बिजली विभाग के भी लगभग 80 कर्मचारी अभी तक संक्रमित हो चुके हैं. इसी तरह से इंदौर नगर निगम के भी कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं और कई की मौत हो गई है.
लसूड़िया थाने के ज्यादा पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी ,सीएसपी और जवान लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. वही इंदौर की बात करें तो इंदौर के लसूड़िया थाने के ही 16 जवान एक साथ संक्रमित हो चुके हैं. सरकारी विभाग के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. लोकायुक्त संगठन के भी कई अधिकारी और कर्मचारी अभी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.