इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक को टक्कर मारी दी. मैजिक में सवार 14 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए इंदौर एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन एमवाय हॉस्पिटल में अलसुबह तक उन्हें ठीक से इलाज नहीं मिला, तो वो बिना इलाज के ही अपने घर की ओर रवाना हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक को मारी टक्कर, 14 घायल
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मैजिक में सवार 14 लोग घायल हो गए. जिन्हें एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज सही से ना मिलने के चलते सभी अपने घर लौट गए. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि, मैजिक में सवार 14 लोग गमी के कार्यक्रम से वापिस मुंबई जा रहे थे. इसी दौरान जब वह केलोद कतराल पर पहुंचे, तो उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी. घायलों के परिजनों ने एमवाय हॉस्पिटल के स्टाफ पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए. परिजनों का कहना था कि, जब वो इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ के पास जाते, तो स्टाफ के द्वारा उनके साथ बदसलूकी की जाती. साथ ही हॉस्पिटल में पानी व बाथरूम की भी काफी समस्या है. इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए वो बिना इलाज के ही यहां से अपने घर मुबई के लिए रवाना हो गए हैं. मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.