मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कालाबाजारी: 14 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 11 आरोपी पकड़े

By

Published : May 7, 2021, 1:45 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:08 PM IST

इंदौर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 11 आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए हैं.

remdacivir injections
रेमडेसिविर इंजेक्शन

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 11 आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 14 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किये गए. कालाबाजारी करने वाले आरोपियों ने बताया कि वह रेमडेसिविर इंजेक्शन को गुजरात के मोरवी स्थित एक फर्जी कंपनी से लेकर आते थे.

बेवजह घूमने वालों को सजा: धूप में खड़ा किया, लिखवाया-मुझसे गलती हो गई

गुजरात पुलिस ने मुख्य आरोपियों को पकड़ा है जबकि इंदौर पुलिस मुख्य आरोपी को गुजरात से लेकर आएगी. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आरोपी मरीज के परिजनों को ब्लैक में 35 से 40 हजार रुपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते थे. पूरा गिरोह सोशल मीडिया पर सक्रिय था.

Last Updated : May 7, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details