मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसे देने निकले कांग्रेस नेता!, एमटीएच अस्पताल को दीं 10 कंसंट्रेटर मशीनें - कांग्रेस नेता संजय शुक्ला

एमपी के इंदौर में आक्सीजन क्राइसिस को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा, संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने शनिवार को एमटीएच अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें भेंट की. इस दौरान

concentrator machines in indore
एमटीएच अस्पताल में कंसंट्रेटर मशीन

By

Published : Apr 17, 2021, 4:42 PM IST

इंदौर। बढ़ते कोरोना ओर ऑक्सीजन की कमी को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की उपेक्षा के बावजूद कांग्रेस नेता लगातार शहर के अस्पतालों का दौरा कर मरीजों का हालचाल जान रहे हैं. कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा, संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने शनिवार को शहर के एमटीएच अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की.

एमटीएच अस्पताल का किया दौरा.

10 ऑक्सीजन मशीनें की भेंट
सज्जन वर्मा और संजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति और मरीजों को सहयोग नहीं करने के बावजूद कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जन समर्थन मिल रहा है. जिसके चलते लगातार अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें और जीवन रक्षक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. विगत कई दिनों से गरीब मरीजों के हित में मोर्चा संभालने वाले कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक संजय शुक्ला, देपालपुर विधायक विशाल पटेल, कांग्रेस नगर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने एमटीएच हॉस्पिटल का दौरा किया. इस दौरान 10 ऑक्सीजन मशीने भेंट की गईं.

अस्पतालों में आक्सीजन की किल्लत
पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं. जिसको देखते हुए कांग्रेस द्वारा इंदौर के अस्पतालों में ऑक्सीजन मशीनें दी जा रही हैं. शनिवार को एमटीएच हॉस्पिटल में भी 10 ऑक्सीजन मशीन भेंट की ताकि मरीजों को ऑक्सीजन मिल सके. इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा की जिस तरह से कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा शहरवासियों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार अपील की जा रही है, इससे शहर के दानदाताओं ने भी खुले हाथों से दान देना शुरू कर दिया है.

संक्रमितों के इलाज के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने 30 लाख रुपए देने का किया ऐलान

संजय शुक्ला ने कहा कि लगातार शहर के दानदाताओं ने ऑक्सीजन की मशीनें भेंट की जा रही हैं. जिला प्रशासन से संजय शुक्ला ने अपील की है कि ऑक्सीजन की व्यवस्था सभी के सहयोग से की जा रही है. अस्पतालों में रहा सवाल दवाइयों का तो शासन पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक इंजेक्शन और दवाइयां उपलब्ध कराएं. ताकि इंदौर में जो महामारी से दम तोड़ रहे हैं उनकी जान बचाई जा सके. बहरहाल विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर वासियों से मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details