होशंगाबाद।इटारसी न्यास बायपास से खेड़ा स्टेडियम होकर नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले मार्ग का काम अगले दो से तीन दिन में शुरू हो सकता है, इस मार्ग पर कुछ निजी भूमि आने के कारण फिलहाल काम रुका था, बुधवार को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भू-मालिकों से चर्चा कर काम प्रारंभ कराने के लिए राजी कर लिया है, साथ ही लोक निर्माण विभाग से इन भू-स्वामियों के मुआवजा प्रकरण तैयार करने को कहा है.
- मुआवजा प्रकरण होंगे तैयार
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने मौके पर ही भू-स्वामियों से बात की, इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर एके मेहतो को भी मौके पर ही बुलाया गया था, विधायक डॉ. शर्मा ने तीनों भू-स्वामी देवी प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र यादव के परिवार और उमाशंकर यादव के परिवार को जमीन मुआवजे को लेकर पटवारी को प्रकरण तैयार करने के लिए कहा है, इस दौरान काम नहीं रोका जाएगा, इसके अलावा रेलवे पुल के नीचे से भी जल्द पुलिया तैयार कराने रेलवे से पत्राचार कराया जाएगा, ताकि यह शहर के लिए अति महत्वपूर्ण रोड का काम पूरा हो सके.
- नहीं रुकेगा सड़क निर्माण का काम
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि वे राजस्व विभाग से संपर्क कर, पटवारियों से रिकॉर्ड लेकर भूमि अधिग्रहण का प्रकरण तैयार कराएं, ताकि भू-स्वामियों को नोटिस दिया जा सके और हम प्रदेश सरकार से मुआवजा की राशि ला सकें, मुआवजा राशि मिलने की शर्त पर भू-स्वामी तैयार हैं, सभी को सात दिन में प्रकरण तैयार करके प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है.
- विधायक के साथ कई नेता रहे मौजूद
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, राकेश जाधव, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, टीटू सलूजा, संतोष राजवंशी बबलू, गोविन्द श्रीवास्तव, बेअंत सिंह बंजारा, कुलदीप रघुवंशी, सौरभ मेहरा, मनजीत कलोसिया, अनमोल डागर और ठेकेदार प्रशांत अग्रवाल इस रोड का निरीक्षण करने पहुंचे, ठेकेदार ने बताया कि यहां जिन लोगों की भूमि है, वे काम करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, इसके बाद सभी ने वहां पहुंचकर भू-स्वामियों को बुलाया और उनको काम प्रारंभ कराने के लिए राजी किया, संभवत: दो से तीन दिन में इस महत्वपूर्ण रोड का काम शुरू हो जाएगा.