नर्मदापुरम। तवा नगर में मूंग फसल के लिए नहर चालू करने तवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे. कार्यक्रम से पूर्व विधि विधान से पूजन कर किसानों की उपस्थिति में तवा बांध से पानी छोड़ा गया. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने प्रदेश के 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में किसानों का योगदान अहम:मंत्री सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि प्रधान होने के चलते यहां की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है. उन्होंने किसानों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान बताया. नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना की तरह अब केन-बेतवा लिंक सिंचाई परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इस योजना की लागत 44605 करोड़ है, जिसमें कुल 8.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी. उन्होंने बताया कि इस योजना से 103 मेगावाट बिजली भी उत्पादित होगी.