होशंगाबाद। शहर में तेज रफ्तर ट्रक का कहर देखने को मिला. लापरवाह ट्रक ड्राइवर रसूलिया रेलवे फाटक को तोड़ते हुए भाग निकला. हादसे में मिनी ट्रैक और रेलवे का फाटक बुरी से तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दौरान फाटक से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इतना ही नहीं कई किलोमीटर का सड़क पर जाम लग गया.
तेज रफ्तार ट्रक ने रेलवे फाटक का किया काम तमाम, कई किलोमीटर टक लगा जाम
होशंगाबाद के रसूलिया रेलवे फाटक पर तेज रफ्तार ट्रैक ने रेलवे फाटक को तोडकर भाग निकला जिसमें अप ट्रैक का फटाक क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते 3 ट्रैन हुए प्रभावित सहित कई किलोमीटर का जाम लग गया.
हादसे के दक्षिण एक्सप्रेस, जयपुर-मसूर एक्सप्रेस समेत एक मालगाड़ी को रोकना पड़ा. जब तक गेट की मरम्मत नहीं हुई तब तक राहगीरों का आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान दूर तक जाम लग गया है.
पुलिस रेलवे के फाटक को तोड़कर भागने वाले ट्रैक की तलाश कर रही है. इसके लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस तरह की घटना ये पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी रसूलिया रेलवे फाटक पर कई बार हादसे हो चुके है.