होशंगाबाद।होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम आमा कटारा के पास शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां लोहे से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
होशंगाबाद की सिवनी मालवा तहसील में ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत - सिवनी मालवा तहसील
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में लोहे से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि, रायपुर से लोहे की प्लेट से भरा ट्रक इंदौर की तरफ जा रहा था. जो आमा कटारा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में बैठे 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों में धर्मेंद्र ठाकुर उम्र 27 साल निवासी देवास, सत्यनारायण वर्मा उम्र 28 साल निवासी कांटाफोड़ और रमेश मीणा उम्र 32 साल निवासी पलासी की मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.