मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ महीने बाद महिला ने जेवरों के चोरी होने की दी जानकारी, पुलिस जांच में जुटी

होशंगाबाद के इटारसी के सुखतवा कस्बे में रहने वाले बृजकिशोर श्रीवास ने 82 हजार के चोरी हुए जेवरों की रिपोर्ट दर्ज कराई है. चोरी की जानकारी उन्हें करीब डेढ़ महीने बाद लगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई हैं.

By

Published : Apr 10, 2020, 6:24 PM IST

Theft incident of 82 thousand jwellery in itarsi of hoshangabad
82 हजार के जेवर चोरी

होशंगाबाद। इटारसी के केसला ब्लॉक के सुखतवा कस्बे में रहने वाली महिला के पर्स से 82 हजार के जेवरों की चोरी हो गई ,जिसकी जानकारी उसे डेढ़ महीने बाद लगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और जांच में जुट गई है.

दरअसल, सुखतवा निवासी बृजकिशोर श्रीवास ने शिकायत दर्ज करायी है कि 22 फरवरी को उसकी पत्नी ने अपने जेवर एक पर्स में रखकर घर में ही आलमारी में रख दिये थे. जिसके बाद कभी उनकी जरूरत नहीं पड़ी तो देखे नहीं.

वहीं 9 अप्रैल को जब महिला घर के बाहर कंडे रखने के स्थान पर गयी तो देखा कि एक पर्स खाली पड़ा है, जो उसके ही पर्स जैसा दिख रहा था. उसे शक हुआ तो उसने आलमारी में जाकर पर्स देखा जो वहां नहीं था. पर्स में सोने-चांदी के जेवर थे. जिनकी कीमत 82 हजार रुपए बतायी जा रही है. जिस वक्त महिला ने आलमारी में ये जेवर रखे थे, तब उसके पति और बेटा खाटू श्याम के दर्शन के लिए गये हुए थे.

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details