होशंगाबाद।होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के उपनगरी बानपुरा में रेलवे गेट के पास बदमाशों ने सोमवार-मंगलवार की रात 3 किराना दुकान और 2 अन्य दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी उस समय हुई, जब मंगलवार की सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे. घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है. वहीं चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को तलाश करने में जुटी है.
होशंगाबाद: एक ही रात 5 दुकानों में हुई चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - theft in 5 shops in hoshangabad
सिवनी मालवा के उपनगरी बानपुरा में रेलवे गेट के पास बदमाशों ने सोमवार-मंगलवार की रात 3 किराना दुकान और 2 अन्य दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की ये वारदात कैद हो गई.
आपको बता दें की, कैमरे में कैद फुटेज में रात 11 बजकर 59 मिनट पर एक बदमाश दुकान के बाहर पहुंचा, चोर की नजर जैसे ही दुकान के बाहर लगे कैमरे पर पड़ी, उसने उस कैमरे को दुकान की ओर से हटाकर दूसरी ओर मोड़ दिया. इसके बाद चोर ने ताला तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए. कैमरों के फुटेज में दुकान का ताला तोड़ते हुए चोरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं.
वारदात को लेकर लोगों का कहना है कि, रात में यदि पुलिस गश्त करती, तो चोरी की ये वारदात नहीं होती. वहीं व्यापारियों का ये भी कहना है कि, सुबह जब डायल- 100 को फोन किया गया, तो काफी देर बाद पुलिस पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद भी पुलिस ने कहा कि, पहले थाने जाकर आवेदन दीजिए, तब आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले लिए हैं, वहीं अब चोर की पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया की, सीसीटीवी में चोर दिख रहा है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.