मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुझारपुर बायपास रेल लाइन के काम में अब आएगी तेजी, जीएम ने किया निरीक्षण - Itarsi Railway Station

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक एसके सिंह ने पंवारखेड़ा से जुझारपुर रेलवे लाइन के बायपास हिस्से के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. वे गुरुवार को उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए थे. उनके साथ भोपाल मंडल के डीआरएम उदय बोरवनकर भी उपस्थित थे.

Jujharpur bypass rail line
जुझारपुर बायपास रेल लाइन

By

Published : May 14, 2020, 9:34 PM IST

होशंगाबाद। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक एसके सिंह विशेष ट्रेन से इटारसी आए. कुछ देर रूकने के बाद सीधे पंवारखेड़ा पहुंचे. यहां बायपास रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को देखा गया. इसके बाद सड़क मार्ग से जुझारपुर गए, जहां रेलवे फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया.

उन्होंने काम में तेज़ी लाने को कहा. जीएम ने आरओबी का भी निरीक्षण किया. इटारसी स्टेशन पर निर्माणाधीन एफओबी का अवलोकन कर वापस जबलपुर निकल गए.

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के कारण अभी बायपास रेलवे लाइन का काम बंद है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसका काम शुरू होगा. 350 करोड़ रुपए की इस परियोजना को पूरा होने मे अभी दो साल और लगेंगे. अभी केवल 30 फीसदी काम हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details