होशंगाबाद। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक एसके सिंह विशेष ट्रेन से इटारसी आए. कुछ देर रूकने के बाद सीधे पंवारखेड़ा पहुंचे. यहां बायपास रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को देखा गया. इसके बाद सड़क मार्ग से जुझारपुर गए, जहां रेलवे फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया.
जुझारपुर बायपास रेल लाइन के काम में अब आएगी तेजी, जीएम ने किया निरीक्षण - Itarsi Railway Station
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक एसके सिंह ने पंवारखेड़ा से जुझारपुर रेलवे लाइन के बायपास हिस्से के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. वे गुरुवार को उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए थे. उनके साथ भोपाल मंडल के डीआरएम उदय बोरवनकर भी उपस्थित थे.
जुझारपुर बायपास रेल लाइन
उन्होंने काम में तेज़ी लाने को कहा. जीएम ने आरओबी का भी निरीक्षण किया. इटारसी स्टेशन पर निर्माणाधीन एफओबी का अवलोकन कर वापस जबलपुर निकल गए.
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के कारण अभी बायपास रेलवे लाइन का काम बंद है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसका काम शुरू होगा. 350 करोड़ रुपए की इस परियोजना को पूरा होने मे अभी दो साल और लगेंगे. अभी केवल 30 फीसदी काम हो पाया है.