होशंगाबाद। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के संबंध में आज होशंगाबाद में एक निजी गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां मध्य भारत प्रान्त में श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र में मंदिर निर्माण के संबंध में शांत सभा अभियान प्रभारी ओमप्रकाश सिसोदिया ने जानकारी दी.
राम मंदिर निर्माण के लिए कार्यक्रम का आयोजन 8 नगर 700 गांवों में चलाया जाएगा अभियान
होशंगाबाद जिले के 700 गांव और 8 नगरों में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा. जहां 125 टोलियां संपर्क करेगी. इनको छोटी-छोटी टोलियों में बांटा गया है. प्रत्येक पांच टोली पर एक सदस्य होगा. लगभग 7 लाख लोगों से संपर्क कर उन्हें निधि समर्पण अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
कूपन के माध्यम से संग्रह की जाएगी राशी
मंदिर निर्माण के लिए रुपयों का संग्रह विभिन्न मूल्य वर्गों में मुद्रित कूपन के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें 10,100 एवं एक हजार रुपये के रूप में दान की राशि रसीद के माध्यम से प्राप्त की जाएगी. साथ ही दानदाता को आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत छूट दी जाएगी.
कैसा होगा मंदिर का निर्माण?
श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण में कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़ होगा. निर्माण क्षेत्र 57400 वर्ग फुट है. मंदिर की लंबाई 235 फीट के साथ 360 फिट होगी मंदिर तीन मंजिला संरचना और पांच मंडप के साथ होगा. ग्राउंड फ्लोर पर कॉलम की संख्या 107 फर्स्ट फ्लोर पर 132 और सेकंड फ्लोर पर 74 होगी. अनुमानित समय 2024 तक श्री राम लला की भव्य मूर्ति मुख्य मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित की जाएगी. भक्तों को भगवान के दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. मंदिर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भक्तों एवं शोधार्थियों के लिए पुस्तकालय, अभिलेखागार संग्रहालय, अनुसंधान केंद्र यज्ञशाला, वेद पाठशाला, सत्संग भवन प्रसाद वितरण केंद्र रंगभूमि धर्मशाला प्रदर्शनी एवं अन्य सुविधाएं भी होंगी.