इटारसी। होशंगाबाद लोकसभा सीट के लिये मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के लिये प्रदेश में जारी दूसरे चरण के लिये आज सात सीटों पर मतदान किया जा रहा है. लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथों पर दिख रहे हैं. इटारसी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी वोट डाल दिया है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने डाला वोट, पत्नी को व्हीलचेयर पर लेकर पहुंचे पोलिंग पूथ - जीत का दावा
बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा अपनी पत्नी कल्पना शर्मा को व्हीलचेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे थे. उन्होंने मराठी स्कूल के 227 मतदान केंद्र पर बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा अपनी पत्नी कल्पना शर्मा को व्हीलचेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे थे. उन्होंने मराठी स्कूल के 227 मतदान केंद्र पर बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
इस दौरान उन्होंने केंद्र में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. मध्यप्रदेश में बीजेपी सी स्थिति पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर पदेश में 27 सीटें जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में जिन जगहों पर बीजेपी को कम वोट मिले थे इस बार वहां भी पार्टी अच्छी स्थिति में रहेगी.