होशंगाबाद। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक नया प्रयास किया है. रेलवे ने वास्कोडिगामा-दानापुर के मध्य एक ट्रिप (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 07329 वास्कोडिगामा- दानापुर स्पेशल ट्रेन 17 मई (सोमवार) को वास्कोडिगामा स्टेशन से 19.35 बजे प्रस्थान करेगी.
वास्कोडिगामा-दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां होगा स्टॉपेज
रेलवे ने वास्कोडिगामा-दानापुर के मध्य एक ट्रिप (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
कितने बजे कहां पहुंचेगी ट्रेन
ये ट्रेन अगले दिन 18.15 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 22.10 बजे जबलपुर पहुंचकर, 22.20 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 09.20 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मडगांव, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, रत्नागिरी, चिपलून, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
इन नियमों का करना होगा पालन
यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. यात्रीगण कृपया यात्रा से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बनाकर रखें. किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.