होशंगाबाद। इटारसी के जीआरपी थाने में सांप घुस जाने से यहां हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना पुलिस कर्मचारियों ने सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव को दी.
GRP थाने में घुसा करीब 3 फीट लंबा सांंप, कर्मचारियों ने ली राहत की सांस
इटारसी जीआरपी थाने में 2 से 3 फीट लम्बा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. बाद में सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव को बुलाया गया, तब जाकर उन्होंने सांप को निकाला.
GRP थाने में घुसा करीब 3 फीट लंबा सांंप
इसके बाद सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव ने सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने राहत कि सांस ली. यह सांप 2 से 3 फीट लम्बा बताया जा रहा है.