होशंगाबाद।मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होता जा रहा हैं, जिसके तहत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 45 से ज्यादा राज्यों में कोरोना कर्फ्यू में एक जून से ढील देने की बात कही है. वहीं, जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड महामारी को लेकर कई जिम्मेदारियां सौंपी गईं थी, लेकिन जिम्मेदारियों का निर्वहन सही रूप से नहीं करने पर अब उन पर गाज गिरने वाली हैं. कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (COMMISSIONER RAJNISH SHRIVASTAV) जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
Guna Unlock: आज से भी लोग सतर्कता बरतें, जिले में न आने दें कोरोना की तीसरी लहर