मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समस्याओं को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा - All India Student Council uproar

होशंगाबाद में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का गेट बलपूर्वक खोलकर जबरन अंदर घुस गए और जमकर नारेबाजी करते रहे.

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad workers
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

By

Published : Feb 15, 2021, 10:12 PM IST

होशंगाबाद।महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का गेट बलपूर्वक खोलकर जबरन अंदर घुस गए. जबकि होशंगाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 प्रभावशील है. जिसका बाकायदा बोर्ड भी परिसर के बाहर लगाया गया है, लेकिन कार्यकर्ताओ ने इस सूचना को नजरअंदाज किया. कार्यकर्ता नायब तहसीलदार और पुलिसकर्मियों को धक्का देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में नारे लगाते हुए घुसे गए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

बिना अनुमति के अंदर घुसे

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के कार्यकर्ता महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे. होशंगाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 प्रभावशील है और किसी भी रैली, जुलूस य आंदोलनकारी को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है, जब कोई रैली यहां पहुंचती है तो गेट बंद कर उन्हें वहीं रोक दिया जाता है लेकिन आज विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्त्ताओ ने जबरन बंद गेट को धक्का देकर खोल दिया. इस दौरान कार्यकर्त्ता कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर नारेबाजी करने लगे.

साहब! मुझे मेरी पत्नी के 'जुल्म' से बचाओ

लगभग दो घंटे तक अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं का ड्रामा चलता रहा. बाद में होशंगाबाद कलेक्टर ने सभी कार्यकर्ताओं को मीटिंग हॉल में बुलाया और उनकी समस्याओं को सुना. इसके साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया. जब होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह से धारा 144 के उल्लंघन किये जाने पर बात पूछी गई तो उन्होंने जांच कराये जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details