होशंगाबाद । जिले कि सिवनी-मालवा तहसील में राजस्व निरीक्षक द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों नें तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक सुरेश चौहान पर किसानों से अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों ने मामले पर तहसीलदार दिनेश सांवले को ज्ञापन भी सौंपा है.
होशंगाबादः राजस्व निरीक्षक का किसानों के साथ अभद्र व्यवहार, कहा-मुझे कोई निलंबित नहीं कर सकता - निलंबित
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों नें होशंगाबाद जिले की सिवनी-मालवा तहसील के राजस्व निरीक्षक सुरेश चौहान पर किसानों से अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाएं हैं. जिसकी शिकायत किसानों ने तहसीलदार दिनेश सांवले से कि है.
किसान संघ के कार्यकर्ताओं नें राजस्व निरीक्षक सुरेश चौहान पर आरोप लगाया के सीमांकन के मामलों में मूल शुल्क जमा करने के बाद भी अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है. जबकि किसी भी काम के लिए निरीक्षक रिश्वत की मांग भी करता है. किसानों का कहना है कि सुरेश चौहान राजनीतिक पकड़ की धमकी देता है. कि मेरी शिकायत कलेक्टर से करो या एसडीएम से किसी के अंदर मुझे निलंबित करने की ताकत नहीं है.
किसान संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 5 दिनों के अंदर राजस्व निरीक्षक सुरेश चौहान को निलंबित नहीं किया जाता है. तो भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. तहसीलदार दिनेश सांवले ने पदाधिकारियों को समझाते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.