होशंगाबाद। कोरोना की जद में पूरी दुनिया है, वहीं कई जगहों से पीड़ितों की हालत में सुधार भी आया है. इटारसी के कोरोना पॉजिटिव डॉ. एनएल हेडा और उनकी पत्नी आशा हेडा सहित डॉ. के रसोइया राम भारती, इटारसी के मोहम्मद इदरीश की हालत में सुधार आया है.
कोरोना पीड़ित डॉ. दंपति की हालत में सुधार, पत्नी डिस्चार्ज
होशंगाबाद में कोरोना पीड़ितों की हालत में सुधार की खबरें सामने आ रही है. कोरोना पॉजिटिव दंपति की हालत में सुधार हुआ है.
कोरोना के बीच इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीज में लगातार सुधार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भोपाल में अस्पताल में भर्ती इटारसी के जाटव मोहल्ला राम भारती और हाजी मंजिल के मोहम्मद इदरीश भी दिखाई दे रहे हैं, सभी चिरायु हास्पिटल भोपाल में भर्ती हैं और दोनों की हालत में सुधार है. एन एल हेडा और उनकी पत्नी भोपाल एम्स में भर्ती हैं.
भोपाल एम्स के पीआरओ लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि डॉ. एन एल हेडा 10 दिनों से आईसीयू में भर्ती है, उनकी तबीयत में सुधार आया है. उनकी पत्नी आशा हेडा की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया है. गुरुवार तक वे घर जा सकते हैं.