केंद्र के बही-खाते पर बीजेपी सांसद नाखुश, कहा- सेस चार्ज से प्रभावित होगी आवाम - cess-texts on petrol-diesel
भाजपा सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने आम बजट पर अपनी राय रखी. उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर लगाये गये सेस-टेक्स को आम लोगों पर प्रभाव डालने वाला बताया है.
भाजपा सांसद राव उदयप्रताप सिंह
होशंगाबाद। बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने केंद्र के आम बजट में पेट्रोल-डीजल पर लगाये गये सेस चार्ज को आम लोगों पर प्रभाव डालने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इसका लाभ लोगों को लंबे समय के बाद मिलेगा. जिन पूंजीपतियों का टर्नओवर 100 से 150 करोड़ होता है, उन पर जरूर भार पड़ा है. उन्होंने प्रदेश की सरकारों पर सेस दोगुना कर लोगों की समस्या बढ़ाने का आरोप लगाया है.
- बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने आम बजट पर रखी अपनी राय.
- पेट्रोल-डीजल पर लगाये सेस चार्ज को बताया आम लोगों पर प्रभाव डालने वाला.
- लोगों को लंबे समय के बाद लाभ मिलने की बात कही.
- 100 से 150 करोड़ टर्नओवर वाले पूंजीपतियों पर भार पड़ने की बात कही.
- प्रदेश की सरकारों पर सेस चार्ज दोगुना करने का लगाया आरोप.
- सांसद ट्रैफिक समिति की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे होशंगाबाद.