मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंबागादः अवैध शराब बनाने वालों पर छापामार कार्रवाई, ठेके पर चली जेसीबी

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में पुलिस व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब व महुआ लहान बरामद किया. साथ ही कुछ अतिक्रमण भी हटाए गए.

illegal-wine
अवैध शराब

By

Published : Jan 20, 2021, 2:32 AM IST

होशंगाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान का दौर तेजी से जारी है. अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. मुरैना शराब कांड के बाद अवैध शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस की खास नजर है. इसी कड़ी में होशंगाबाद में सिवनी मालवा के एक मोहल्ले में दबिश दी और अवैध शराब बरामद कर उसे नष्ट किया.

अवैध शराब के ठेके पर चली जेसीबी

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब व महुआ लहान बरामद किया. इस दौरान पता चला की नाली पर एक अवैध ठेका बनाया गया है. जिससे शराब बेची जा रही है. प्रशासन की टीम वहां पहुंची और उसे जेसीबी मशीन से हटाया गया. साथ ही कच्ची शराब व महुआ लहान को भी नष्ट किया गया.कुछ अतिक्रमण भी हटाए गए.एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details